PM Modi arrived for BJP’s parliamentary party meeting at Parliament Library building; the meeting has begun.Amit Shah greets PM Modi. After clinching a massive victory in Gujarat and Himachal Pradesh Assembly elections, Prime Minister Narendra Modi shall chair a BJP Parliamentary board meet on Wednesday at the party headquarters in Delhi. BJP won 99 seats in the 182-member Gujarat Assembly, securing seven seats more than the 92 needed for a simple majority, while the Congress and its allies won 80.
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आज बीजेपी के संसदीय दल की पहली बैठक हो रही है... इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हैं। संसद परिसर स्थित लाइब्रेरी बिल्डिंग में पीएम के पहुंचते ही बीजेपी नेताओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जीत का लड्डू भी पीएम को खिलाया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे।बीजेपी के संसदीय दल की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक तरफ तो दो राज्यों में बीजेपी को शानदार जीत मिली है तो वहीं संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस उसे घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आरोप लगाने वाली बीजेपी से माफी मांगने पर अड़ी है। इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रविशंकर प्रसाद समेत पार्टी के सभी सांसद मौजूद हैं।